मुंबई. भारत में सबसे ऊंची इमारत मुंबई के परेल में बनाई जाएगी। ये इमारत 110 मंजिल की होगी। इसे ब्रिटेन स्थित एसआरएएम और एमआरएएम समूह ने बनाने का ऐलान किया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा है कि मुंबई के परेल-सेवरी इलाके में 110 मंजिल की इस इमारत में सब कुछ सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हालांकि कंपनी ने अभी इस इमारत की लंबाई और लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि ये इमारत अपनी तरह की पहली गगनचुंबी इमारत होगी। इसमें कार्यालय, दुकानें, एक मॉल, एक होटल, 50-बिस्तर वाला एक स्पेशल अस्पताल, सर्विस्ड अपार्टमेंट, एक जिम, हीटेड स्विमिंग पूल, मनोरंजन केंद्र, 50-सीटर मूवी थिएटर और बैंक्वेट हॉल सहित अनेक सुविधाएं होंगी।
आर्किटेक्ट वेंकट पिल्लई को कॉन्ट्रैक्ट
कंपनी ने अल्ट्रा-शानदार प्रॉजेक्ट को डिजाइन करने के लिए वेंकट पिल्लई डिजाइन स्टूडियो के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट वेंकट पिल्लई से कॉन्ट्रैक्ट किया है। एसआरएएम के ग्रुप डायरेक्टर ने कहा कि यह सिर्फ हमारे काम के लिए एक सम्मान नहीं होगा जो हमने अब तक किया है बल्कि हमारी विभिन्न टीमों और संस्थापक सदस्यों की व्यक्तिगत जीत होगी। हमने इस तरह की बिल्डिंग बनाने की कल्पना की थी, जो अब साकार होने जा रही है।
मुंबई में ही अब तक की सबसे ऊंची इमारत
देश की अभी तक की सबसे ऊंची इमारत भी मुंबई में ही है। यहां की वल्र्ड वन भारत की सबसे ऊंची इमारत में शुमार है। इस गगनचुंबी इमारत की ऊंचाई 919 फीट है। इसे अब वल्र्ड टावर्स के नाम से जाना जाता है। यह 17.5 एकड़ इलाके में बना है। इसके अलावा वल्र्ड व्यू और वल्र्ड क्रेस्ट भी ऊंची इमारतों में शामिल हैं।