उदयपुर. आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। सुखेर थाने में दर्ज केस के दस आरोपियों को शनिवार दोपहर पुन: कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि पेपर लीक मामले में अब तक 57 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो अलग अलग मामलों में गिरफ्तार लोगों में 7 युवतियां भी शामिल है। 6 युवतियों को एक दिन पहले ही जेल भेजा गया था। जबकि एक युवती सहित दस आरोपियों को शनिवार को जेल भेजा गया।

Author: indianews24
Post Views: 35