सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं क्लास की बोर्ड एग्जाम डेटशीट में कुछ बदलाव किया है। सीबीएसई की तरफ से अपडेटेड डेटशीट को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया है। सीबीएसई के 12वीं क्लास के रिवाइज्ड टाइमटेबल के मुताबिक, जिस एग्जाम का आयोजन 4 अप्रैल, 2023 को किया जाना था, उसका आयोजन अब 27 मार्च, 2023 को किया जाएगा. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, 10वीं क्लास की डेटशीट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से करवाए जाने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम की शुरुआत 2 जनवरी, 2023 से हो जाएगी। बोर्ड उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत इलेक्टिव, कारनाटिक म्यूजिक वोकल और अन्य एग्जाम को 4 अप्रैल के बजाय 27 मार्च को होगा। बोर्ड की ओर से जारी किए नोटिस में कहा है कि 4 अप्रैल को होने वाले 12वीं क्लास के एग्जाम की तारीखों में बदलाव के अलावा किसी भी अन्य एग्जाम की तारीख में किसी भी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है।
http://CBSE vwth Class Board E&am Revised Date Sheet PDF
डेटशीट हो चुकी है जारी
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट को 29 दिसंबर को जारी किया था, सेकेंडरी एग्जाम यानी 10वीं क्लास की परीक्षा की शुरुआत 15 फरवरी से होगी, जो 21 मार्च, 2023 तक चलने वाली है। दूसरी ओर, सीनियर सेकेंडरी एग्जामिनेशन यानी 12वीं क्लास के एग्जाम की शुरुआत 15 फरवरी से होगी। 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम 5 अप्रैल, 2023 तक चलेंगे। 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं सब्जेक्टिव मोड में एग्जाम सेंटर्स पर करवाई जाएंगी. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, बोर्ड की ओर से जनवरी में रोल नंबर और एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
अगले हफ्ते से प्रैक्टिकल एग्जाम
वहीं सीबीएसई बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम 2 जनवरी से 14 फरवरी, 2023 तक आयोजित किए जाएंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास के लिए करवाए जाएंगे। 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर नियुक्त किया जाएगा।
सीबीएसई ने इस संबंध में एक नोटिस जारी कर कहा है कि ‘इस बात की संभावना है कि एक टीचर को एक से अधिक स्कूलों के लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर के रूप में नियुक्त किया जाए। प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान ही जेईई मेन्स एग्जाम भी होंगे। ऐसे हालात में प्रैक्टिकल एग्जाम/प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट के संचालन के लिए बोर्ड स्तर पर और स्कूल स्तर पर भी उचित प्लान की जरूरत है।
