अलवर.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर जिले के उपखण्ड मुण्डावर के ग्राम ततारपुर में नारंगी श्रीराम गुप्ता राजकीय महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने चार वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा में तकनीक को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर प्रयोग किए गए हैं जो सार्थक साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय निरंतर खोले जा रहे हैं। बडी संख्या में माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है। बालिका शिक्षा को बढावा देने हेतु कन्या महाविद्यालय खोलने के साथ-साथ उच्च शिक्षा में बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है। बडी संख्या में शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।
मिनी सचिवालय एवं क्कद्धष् का किया उद्घाटन, मुण्ड़ावर कोर्ट परिसर में बार काउंसिल का शिलान्यास
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने मुण्डावर के झझारपुर में नवनिर्मित मिनी सचिवालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यो के लिए प्रतिबद्व है। उन्होंने मुण्डावर में बार कांउसलिंग हॉल का और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास भी किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुडनें का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यो की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों के लिए प्रतिबद्व है। जूली ने कहा कि नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निमार्ण कार्य व बार कांउसलिंग हॉल का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण कराया जाएगा। इस अवसर पर बार काउंसलिंग के पदाधिकारियों ने बार काउंसलिग हॉल शिलान्यास कार्य के लिए आभार जताया।