जयपुर. कोरोना का कहर राजस्थान में फिर से शुरू हो गया है। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर सहित अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोना के लक्षण नजर आने पर उनकी सैंपलिंग किए जाने के बाद प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। प्रदेश में मरीजों की संख्या बढऩे से स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। इधर चूरू में कोरोना से एक मरीज की मौत होने की पुष्टि हुई है।
जोधपुर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ ने का कहना है कि लगातार सैंपलिंग लेकर मरीजों की पुष्ट की जा रही है। जिन सैंपलों की जांच हर रोज की जा रही है। उनमें कई सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जोधपुर संभाग के जिलों की बात करें तो पाली, जैसलमेर और सिरोही में भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित कई मरीज सामने आ रहे हैं। सभी जिलों के जिला अस्पतालों और डिस्पेंसरी में उपचार के लिए आने वाले मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उनकी एहतियात के तौर पर सैंपलिंग की जा रही है। ऐसे मरीजों को आइसोलेट भी किया जा रहा है।
जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के कोविड वार्ड में कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित एक युवक को भर्ती किया था। कोरोना से संक्रमित युवक की शनिवार को मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित युवक 10 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुआ था। कोरोना वायरस से संक्रमित युवक अन्य बीमारियों से भी ग्रषित था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।
प्रदेश में एक्टिव केसेस
प्रदेश में एक्टिव कोरोना के केसेस में भी पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखी नजर आई है। जयपुर में 132 नए कोरोना मरीजों के बाद अब इसकी कुल संख्या 627 हो गई है। वहीं जोधपुर, उदयपुर और अजमेर में ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शरीर में कमजोरी और थकान के साथ शुरु हुए इस संक्रमण में से स्थिति बद्दतर होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है।
