चूरू. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दीपावली पर चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावट वाला सामान बेचने वाले व्यापारियों को नोटिस जारी किया गया है। इससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 64 सैंपल लिए थे। जिसमें से 43 नमूनों की रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हो चुकी है। इन सैंपलों में चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए 16 सैंपलों की रिपोर्ट में गड़बड़ी मिली है। विभाग ने ऐसे व्यापारियों को तलब किया है। सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता ने बताया कि जिन व्यापारियों के सैंपल में मिलावट मिली है। उनमें से चार के सैंपल ऐसे थे, जो कि खाने योग्य नहीं थे। 11 सब स्टैन्डर्ड के व एक मिसब्रांड मिला है। इनको फूड सैफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के प्रावधानों के तहत नोटिस देते हुए अगर वो जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। वे 30 दिन में सैंपल के दूसरे भाग को रैफरल खाद्य लैब में जांच करवा सकते हैं। इसका शुल्क उन्हें स्वयं को उठाना होगा। उन्होंने बताया कि 30 दिन के बाद आपत्ति या रिपोर्ट नहीं आने पर समक्ष न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया ने बताया कि सरकार के आदेशों पर दिवाली पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया गया था। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सै पल लेने के लिए जिले में टीम का गठन किया गया था। अभियान के दौरान मिर्च पाउडर, मावे की बर्फी, तेल आदि के सै पल लिए गए थे। बाजिया ने बताया कि हालांकि अभी भी 21 सै पलों की रिपोर्ट आना शेष है।