चूरू. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के अन्तर्गत तृतीय चरण में 01 दिसम्बर मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए सोमवार दोपहर बाद मतदान दलों ने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। तीसरे चरण में मंगलवार को प्रात: 7.30 से शाम 5 बजे तक पंचायत समिति राजगढ़ में जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान होगा। जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण एवं ईवीएम सहित मतदान से संबंधित सामग्री देकर रवाना किया गया। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने कहा कि मतदान दल निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करें। निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक महावीर प्रसाद मीणा ने कहा कि मतदान केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) राम रतन सौंकरिया ने भी मतदान की बारीकियां समझाई। इस दौरान सीईओ आरएस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, राजगढ़ एसडीएम पंकज गढ़वाल, मास्टर ट्रेनर जेबी खान, मोहम्मद जावेद खान, डॉ बीएल मेहरा, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी मौजूद थे।
33 वार्डों के लिए होगा मतदान
पंचायत समिति राजगढ में पंचायत समिति सदस्यों के कुल 33 वार्डों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा इन क्षेत्रों में जिला परिषद सदस्यों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। राजगढ पंचायत समिति में 346 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राजगढ पंचायत समिति क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 41 हजार 718 हैं, जिनमें से एक लाख 25 हजार 686 पुरुष व एक लाख 16 हजार 32 महिलाएं हैं।