सुजानगढ़. लोहारगाढ़ा क्षेत्र के सूने घर में रविवार रात को चोरी हो गई। चोर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी ले गए। वार्ड 20 स्थित घर मालिक वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शादी समारोह में भाग लेने के लिए माडेता रोड स्थित रिश्तेदार के घर गए थे। रात को वही रूके। सोमवार को 7 बजे आकर घर संभाला तो अंदर का दरवाजा का ताला व तीन कमरों, अलमारियों, संदूको के ताले टूटे मिले व घर का सामान बिखरा मिला। वीरेंद्र चौहान ने बताया कि चोर सामने की दीवार फांद कर अंदर घुसने की संभावना है। अज्ञात चोर सोने की पांच अंगूठी, चांदी की 12 जोड़ी पाजेब, सोने का कान का झुमका दो, नाक के 2 काटे, एक चेन सोने की, एक लॉकेट, 2 जोड़ी कड़े चांदी के व 25 हजार रुपए ले गए। सूचना के बाद पुलिस ने आकर मौका निरीक्षण किया। समाचार लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुई। चोर अपना एक उपकरण घर पर छोड़ गए। चौहान ने पुलिसकर्मियों को संदिग्ध चोरों के पदचिन्ह भी दिखाएं।