चूरू. सर्दी के बीच कोरोना अपने पांव पसारता रहा है। जिले की बात करें तो मार्च से लेकर अब कोरोना के 5 हजार से अधिक संक्रमित व्यक्ति चूरू जिले में हो चुके हैं। वहीं पचास प्रतिशत व्यक्ति अभी भी कोरोना पॉजिटिव के दौर से गुजर रहे हैं। जिन्हे एक्टिव केस कहा जा सकता है। इतना होने के बावजूद भी लोग लापरवाही करने से नहीं चूक रहे हैं। तेजी के साथ बढ़ रहे आंकड़ों के कारण स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है। इधर कोरोना के कारण छापर के एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। शनिवार के कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों पर नजर डालें तो 49 नए पॉजिटिव आए थे। जिनमें चूरू में 12, राजगढ़ में छह, रतनगढ़ में 10, सरदारशहर में 10 और सुजानगढ़ में 11 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5104 तक जा पहुंचा है।
छापर. नगरपालिका क्षेत्र के चेतखेड़ी बास स्थित वार्ड 10 निवासी की जयपुर अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। अंतिम संस्कार के लिए शव छापर लाया गया। अन्तिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पालिका प्रशासन की मौजूदगी में किया गया। कोरोना पॉजिटिव मृतक का शव सीधे मुक्तिधाम लगाया गया। कार्मिकों ने पीपीई किट पहन कर अंतिम संस्कार किया। अधिशाषी अधिकारी प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार पालिका कार्मिक लक्ष्मण सिंह, आत्माराम शर्मा द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सारी व्यवस्था की गई। इस दौरान पालिका कर्मचारियों द्वारा सबको मास्क का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया।