सरदारशह. अपनी मांगों को लेकर पेट्रोल पंप संचालक दूसरे दिन भी अडिग रहे। ऐसे में पेट्रोल पंप नहीं खुल सके। इस कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हड़ताल के चलते पेट्रोल नहीं मिलने से वाहन चालक इधर-उधर भटकते नजर आए। अवैध बायोडीजल के अनाधिकृत रिटेल आउटलेटों को बंद करने की मांग को लेकर सरदारशहर पेट्रोललियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से किए गए अनिश्चिकालीन बंद के आह्वान के कारण वाहन चालकों को दिन भर पेट्रोल के लिए परेशान होना पड़ा। कई पेट्रोल खत्म होने पर दोपहिया वाहन चालक गाड़ी को पैदल लेकर घूमते रहे। इधर, पहले से घोषित हड़ताल के बीच शनिवार को क्षेत्र के 18 पेट्रोल पंप सुबह 11 बजे से बन्द रहे। हड़ताल के कारण सुबह कामकाज को जाने वाले लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। एसोसिएशन के राजेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि हड़ताल दूसरे दिन सफल रही है।