सादुलपुर. सियासत में विकास कार्यों को लेकर किए जा रहे दावों को लेकर राजनीतिक सन्यास लेने तक की बात सामने आ गई है। हालात ऐसे हो गए है कि नेता अब जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही कार्य जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों को लेकर किया जा रहा है। रविवार को सांसद राहुल कस्वा ने सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया पर पलटवार किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में की गई सभा में कहा कि विधायक ने कहा था कि सांसद ने कोई काम नहीं करवाया, अगर करवाया हो तो वो राजनीति से सन्यास ले लेंगी। इस पर कस्वा ने कहा कि विधायक पूनिया ये बता दें कि अब वे राजनीति कब छोड़ रही है। क्योंकि उन्होंने अपने दो साल के विकास मेकं विकास का एक पत्थर नहीं लगाया है। कस्वा ने पलटवार करते हुए कहा कि राजगढ़ से निकलने वाला हर सड़क और नेशनल हाईवे राजगढ़-पिलानी सड़क, राजगढ़-हिसार सड़क, राजगढ़-चूरू सड़क, राजगढ़-तारानगर सड़क केन्द्र सरकार की ही देन है। विधायक ग्रामीण अंचल के दौरे पर वो स्वयं देख लेंवे। आपको हर कार्य में हमारा शिलालेख मिलेगा। सांसद ने कहा कि विधायक व राहुल गांधी सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं। सांसद कस्वा ने कहा कि विधायक भाषणों में जिस पानी का जिक्र करती है, वह राजगढ़-बुंगी पेयजल योजना भाजपा सरकार की देन है। सांसद ने कहा कि विधायक से पूछना चाहता हूं कि केंद्र ने तो अपना बजट दे दिया, राज्य सरकार क्यों देरी कर रही है। जिस डेम के बारे में विधायक कह रही है वह आज भी स्वीकृत है। विधायक अपने मुख्यमंत्री से मिलकर राज्य सरकार के हिस्से का पैसा जमा करवाएं ताकि राजगढ़ की जनता का भला हो। सांसद ने कहा कि कांग्रेस के 22 माह के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। चुनाव में विधायक ने देवर को ब्लॉक अध्यक्ष, सास व देवरानी को प्रधान की लाइन में खड़ा किया है।