चूरू. भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कायक्रम के अंतर्गत रविवार को विशेष अभियान तिथि को बूथ लेवल अधिकारियों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त किए। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रदीप के गावंडे ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित मदीना मुसाफिर खाना एवं गांव घंटेल के मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर मौजूद मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की। प्रत्येक पात्र युवा का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक रहकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है जिसके तहत 29 नवंबर और 6 दिसंबर को विशेष अभियान की तिथियां घोषित की गई है। जिले भर में मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी ने उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की। जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक होने जा रही है और जिनके नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हैं। वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म संख्या 6, मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फार्म संख्या 7 एवं प्रविष्टियों में संशोधन के लिए फॉर्म संख्या 8 भर कर दे सकते हैं। एनवीएसपी पोर्टल पर भी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।