चूरू. जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे के निर्देशानुसार तीसरे चरण के पंचायती राज आम चुनाव के लिए शनिवार को प्रशिक्षण देकर 33 जोनल मजिस्ट्रेट को निर्वाचन क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम रतन सौंकरिया ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों का निर्वाचन कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सजगता से सम्पादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में जोनल मजिस्ट्रेट्स की महत्ती जिम्मेदारी है, अत: चुनाव कार्य से संबंधित सौंपी गई जिम्मेदारियों को सुचारू रूप से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाईडलाइन्स का मतदाताओं से बारीकी से पालना कराना सुनिश्चित करें। मतदान के दौरान किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा किसी अभ्यर्थी का पक्ष लेते पाए जाने पर संबंधित आरओ को सूचित करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों से 200 मीटर परिधि में किसी राजनैतिक दल का कार्यालय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा तथा गंभीर मतदान बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल कार्यशील रहेगा। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट्स से कहा कि मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान के पश्चात् चुनाव कार्य को सतर्कता एवं सुचारू रूप से सम्पादित करें तथा मतदाताओं को शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदान दल एवं मतदान केन्द्रों पर मतदान करते समय मतदाताओं द्वारा फेस मास्क पहनना, सेनेटाईजर का उपयोग करना, मतदान बूथ का सेनेटाईज होना एवं सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण विशेषज्ञ डॉ. जेबी खान ने मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित 12 अन्य पहचान पत्र से मतदाता की सही पहचान करें। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के नए दिशा निर्देशों के बारे में बताते हुए कहा कि अमित स्याही दांये हाथ की तर्जनी अंगुली पर लगाई जाएगी। मोक पोल एक घण्टे पूर्व करवाया जाना है तथा उसके बाद मशीन को क्लियर करना न भूलें। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ बीएल मेहरा, डॉ मूलचन्द ने सभी को मतदान से पूर्व, एवं मतदान के दौरान निभाये जाने वाले आवश्यक दायित्वों के बारे में अवगत करवाया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सोमेश शर्मा, मोहम्मद जावेद खान ने मजिस्ट्रेट से सम्बंधित कानूनी कार्यवाही के बारे में बताया। जेबी खान ने बताया कि 7 जोनल मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गए हैं।