सरदारशहर. शनिवार को क्षेत्र के वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पेट्रोल पंप बंद होने से वे तेल नहीं ले सके। क्योंकि पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी देने के क्रम में इन्हे बंद किया था। बंद होने से हालात तो ऐसे नजर आए कि लोग पेट्रोल पंप संचालकों से मिन्नतें करते हुए नजर आ रहे थे। जानकारी के अनुसार अवैध बायोडीजल के अनाधिकृत रिटेल आउटलेटों को बन्द करने की मांग को लेकर सरदारशहर पेट्रोललियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से किए गए अनिश्चिकालीन बन्द के आह्वान के कारण वाहन चालकों को दिन भर इधर-उधर भटकना पड़ा। पहले से घोषित हड़ताल के बीच शनिवार को क्षेत्र के 18 पेट्रोल पंप सुबह 11 बजे से बन्द रहे। हड़ताल के कारण सुबह कामकाज को जाने वाले लोगों को पेट्रोल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। एसोसिएशन के राजेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि हड़ताल 100 फीसदी कामयाब रही है।