सादुलपुर. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश में अपराध एवं भ्रष्टाचार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। राठौड़ शनिवार को जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव अन्तर्गत भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। राठौड़ ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रतनपुरा, डोकवा, मुंदीताल, भुवाड़ी, सेउवा, महलाणा उतरादा, ददरेवा, कांजण, बिरमी खालसा आदि गांव में सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के शासन में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। इस मौके पर भाजपा नेता रामसिंह कस्वा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलता के कारण किसाना मजदूर वर्ग दु:खी है। इस अवसर पर महावीर पूनिया, राकेश जांगिड़, रतनसिंह राठौड़, सीताराम लुगरिया आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जुगलसिंह शेखावत, रतनपुरा के सरपंच मुकेश शर्मा, सेऊवा के सरपंच शुभचंद शेखू, महलाणा उतदारा के सुलतानसिंह भाटी, मोडावासी के राजेश प्रजापत, घणाऊ के विनोद कुमार तथा बिरमी के रमेश लोटासरा आदि भी कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई। इससे पूर्व ग्रामीणों ने भाजपा नेता राठौड़ एवं कस्वा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।