सरदारशहर. जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के 5 दिसम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा का ग्रामीण दौरान शनिवार को भी जारी रहा। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों से संपर्क कर भाजपा प्रत्याशियों को जीताने की अपील की। इस अवसर पर उप नेता राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विकास का पर्याय है। उन्होंने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकार बनी है। गांवो में विकास की गंगा बहाई गई। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। जबकि कांग्रेस की सरकार बनते ही भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। विकास कार्यों में रोड़े अटकाने वाली कांग्रेस पार्टी को वोट की चोट से सबक सिखाना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक पींचा ने कहा कि गांवों का विकास करना ही भाजपा की प्राथमिकता है। सबको मिलकर भाजपा के प्रत्याशियों को जीताना है। इस अवसर पर निवर्तमान जिला प्रमुख हरलाल सारण, मीडिया प्रभारी बाबूलाल प्रजापत, गिरधारीलाल पारीक, कानसिंह जागरवाल, सत्यनारायण सारण, शिवचन्द साहू, जिला परिषद के प्रभारी मोहरसिंह पोटलिया, पूलासर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह छाजुसर, हरदयाल गुरडा, मोहन नायक आदि ने विचार व्यक्त किए।