बीकानेर. रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 07 त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वाणिज्य मंडल रेल प्रबंधक के अनुसार गाडी संख्या 04888/04887 बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में बाड़मेर से 01 दिसंबर से 31दिसंबर (31 ट्रिप) एवं ऋषिकेश से 02 दिसंबर से 01 जनवरी 2021 तक (31 ट्रिप) का विस्तार किया गया है। गाडी संख्या 04731/04732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिल्ली से 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) एवं बठिण्डा से 01 दिसंबर 31 दिसंबर तक 31 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। गाडी संख्या 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से 01 दिसंबर से 31दिसंबर तक (31 ट्रिप) एवं दिल्ली से 01.12.20 से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) का विस्तार किया जा रहा है। इसी प्रकार गाडी संख्या 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 03 दिसंबर से 31 दिसंबर तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को) एवं अमृतसर से 03.12.20 से 31 दिसंबर से (09 ट्रिप) (प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को) विस्तार किया जा रहा है। वहीं गाडी संख्या 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 02 दिसंबर से 30 दिसंबर तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार व बुधवार को) एवं अमृतसर से 04 दिसंबर से 01 जनवरी 2021 तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को) विस्तार किया जा रहा है। गाडी संख्या 02458/02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफाास्ट स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। इसी प्रकार गाडी संख्या 04712/4711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) एवं हरिद्वार से 01 दिसंबर से 01 जनवरी 2021 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।