जयपुर. उत्तरी भारत की ओर से आने वाली शीतलहर ने मरूस्थल को कंपा दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में मौसक का मिजाज भी ठंड नजर आने लगा है। शुक्रवार रात की बात करें तो कई शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया। माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदु के पास पहुंच गया। यहां शनिवार का तापमान 01 डिग्री दर्ज किया है। इस कारण यहां सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कमोबेश ऐसे ही हालात प्रदेश के अन्य कई शहरों के भी हैं। धोरों की धरती से गिरे शेखावाटी में हल्की शीतलहर चलने से पारा नीचे आ पहुंचा है। इसके चलते सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में लोगों केा अलाव जलाकर सर्दी से निजात पानी पड़ रही है। चूरू, सीकर, चित्तौडगढ़़, पिलानी, उदयपुर, बीकानेर, टोंक में पारा 9 डिग्री या उससे नीचे पहुंच गया। पूरे प्रदेश में शुक्रवार रात सबसे ज्यादा ठंडा अजमेर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर का पारा गिरा 3.7 डिग्री
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश की राजधानी जयपुर का तापमान 3.7 डिग्री गिर गया। इसके साथ ये पारा 11 पर पहुंच गया। सुबह हल्की ठंडी हवा चली। धूप खिलने के साथ ही लोगों ने सर्दी से राहत की सांस ली। आगामी 4 दिनों तक जयपुर शहर में मौसम पूरी तरह साफ रहने और ठंड बढऩे के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
शनिवार को प्रदेश के शहरों में तापमान
चूरू 5.8, सीकर 9, पिलानी (झुंझुनूं) 8, कोटा 10.7, सवाई माधोपुर 11.6, बूंदी 11.4, चित्तौडगढ़़ 9.1, उदयपुर 8.5, बाड़मेर 11.8, पाली 12, जैसलमेर 10.1,भीलवाड़ा 12, वनस्थली (टोंक) 8.5, जोधपुर 12.9, बीकानेर 8.5, श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।