चूरू. पंचायती राज संस्था आम चुनाव, 2020 अन्तर्गत शुक्रवार को जिले की चूरू एवं तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। चूरू पंचायत समिति क्षेत्र में सोमवार को सायं 5 बजे तक 64.44 प्रतिशत एवं तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में सायं 5 बजे तक 64.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि शुक्रवार को चूरू पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 10 बजे तक 10.51 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 23.05 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 49.12 प्रतिशत एवं सायं 5 बजे तक 64.44 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 10 बजे तक 10.35 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 24.37 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 49.78 प्रतिशत एवं सायं 5 बजे तक 64.75 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान समाप्ति के समय शाम 5 बजे तक मतदान केन्द्रों में प्रवेश कर चुके मतदाताओं का देर शाम तक मतदान जारी रहा।
मतदान बूथों का निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे एवं एसपी परिस देशमुख ने चूरू एवं तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम घंटेल, सोमासी, कोटवाद ताल, तोगावास, बूचावास, भालेरी, सात्यू, राजपुरा में मतदान बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया एवं मतदान दलों के अधिकारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना कराने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए।
चुनाव पर्यवेक्षक ने लिया जायजा
चुनाव आयोग की ओर से दूसरे चरण के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक आईएएस छगन श्रीमाली ने शुक्रवार को जिले की चूरू एवं तारानगर पंचायत समिति क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में पंचायत चुनाव का निरीक्षण किया और मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। चुनाव पर्यवेक्षक ने ग्राम घंटेल, सहजूसर, सातड़ा, खरतवासिया, आनंदसिंहपुरा, पन्ड्रेऊ टिब्बा, चंगोई, दांदू सहित विभिन्न गावों में मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।
मतदाताओं में दिखा उत्साह
मतदान के लिए शुक्रवार को प्रातः से ही मतदाताओं में उत्साह नजर आया। चूरू पंचायत समिति के ग्राम सिरसला में दोपहर 3.10 बजे तक बूथ नम्बर 147 पर 886 में से 395, बूथ संख्या 151 पर 716 में से 451, बूथ संख्या 150 पर दोपहर 3.15 बजे तक 603 में से 391, तारानगर पंचायत समिति के ग्राम सात्यू में दोपहर 2.10 बजे तक बूथ संख्या 160 पर 864 में से 382, बूथ संख्या 161 पर 887 में से 438, बूथ संख्या 162 पर 827 में से 311 एवं बूथ संख्या 163 पर 870 में से 324 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दूधवाखारा के शहीद सुमेर सिंह बालिका उप्रावि में दोपहर 1.30 बजे तक 769 में से 300 मतदाताओं ने वोट डाले।
105 वर्षीय रूक्मणी ने किया मतदान
तारानगर पंचायत समिति के ग्राम सात्यू में मतदान बूथ संख्या 160 पर 85 वर्षीय रामकोरी ने अपने पोते के साथ व्हील चेयर से मतदान केन्द्र पर आकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। चूरू के लाखाऊ में 105 वर्षीय रूक्मणी ने अपने पोते के साथ आकर मतदान किया। दांदू में 85 वर्षीय मानादेवी ने अपने परिवारजनों के साथ आकर मतदान किया।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष मतदान व्यवस्था
राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना मे पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनाव हेतु दिव्यांगो के सुलभ मतदान मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई तथा दिव्यांगजनों की मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी के प्रयास किए गए। पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य चुनाव हेतु सुलभ दिव्यांग मतदान के लिए पृथक से दिव्यांग मतदाता सहयोगियों के रूप में दो-दो स्काउट गाईड एवं पंचायत सहायकों को नियुक्त किया गया।