बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुवधाओं को ध्यान में रखते हुए बीकानेर मंडल की 03 जोडी रेलगाडिय़ों में द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। वरिष्ठ वाणिज्य रेल मंडल प्रबंधक के अनुसार गाडी संख्या 04724/04723, भिवानी-कानपुर-भिवानी स्पेशल में भिवानी से 26 नवंबर से 31 दिसंबर तक एवं कानपुर से 27 नवंबर से 01 जनवरी 2021 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से 28 नवंबर से 30 नवंबर तक तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 30 नवंबर से 02 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होंगी। गाडी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 30 नवंबर को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 01 दिसंबर को 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।