चूरू. जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने गुरुवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित कोरोना जागरुकता पोस्टर एवं स्टीकर का विमोचन किया। जिला कलक्टर ने इस मौके पर कहा कि आमतौर पर किसी भी रोग से बचे रहने में मनुष्य की स्वास्थ्य जागरुकता बहुत महत्त्वपूर्ण होती है लेकिन चूंकि कोविड-19 के बचाव व उपचार के लिए कोई वैक्सीन अथवा दवा उपलब्ध नहीं है, इसलिए इससे बचाव के लिए लोगों की जागरुकता अधिक महत्त्वूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मौसम भी करवट बदल रहा है और मौसमी बीमारियों के खतरे बढ़ सकते हैं तथा शादियों का सीजन होने से भी संक्रमण की आशंकाएं बलवती हो रही हैं। ऎसे में आमजन को अधिक से अधिक जागरुक रहने की जरूरत है। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय को सहज दृश्य स्थानों पर प्रचार सामग्री चस्पा करवाने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित फ्लैक्स, पोस्टर, स्टीकर, सनपैक एवं सनबोर्ड जिला व उपखंड मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतों तक चस्पा किए जाएंगे। ग्राम पंचायतों, अटल सेवा केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन सहित सहज दृश्य एवं आमजन की अधिक आवक वाले स्थानों पर इन्हें लगाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग जागरुक हो सकें। इस दौरान डीएलआर पवन कुमार तंवर, स्वास्थ्य विभाग के आईईसी कॉर्डिनेटर रतन सिंह, तेजपाल जाखड़ भी मौजूद थे।