चूरू. पंचायत राज आम चुनाव 2020 अंतर्गत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए गुरुवार को चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहे 29 कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने बताया कि गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न दायित्वधारी 29 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि पूर्णाराम, निखिल वर्धन राजौरिया, रामलाल जाट, लक्ष्मीपत दर्जी, किशन लाल मेघवाल, पदमवीर महरिया, दिनेश कुमार, बाबूलाल स्वामी, धनराज पाण्डिया, रमेश कुमार मेघवाल, श्रीराम मीणा, मनीष कुमार बाजिया, शीशराम मीणा, मंगल चंद, राजेन्द्र कुमार, नरोत्तम सिंह, मदन लाल, नरेंद्र कुमार शर्मा, रामप्रसाद, राजेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार चौधरी, असलम खान, विजय कुमार रैगर, मोहम्मद रफीक, परमेश्वरलाल भाटी, केशर देव, जीवन राम, खींवाराम, गोवर्धन दास स्वामी आदि अनुपस्थित रहे। निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।