चूरू. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के अन्तर्गत दूसरे चरण में 27 नवम्बर शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार दोपहर बाद मतदान दलों ने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। दूसरे चरण में प्रात: 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक पंचायत समिति चूरू व तारानगर में जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान होगा। इस सिलसिले में जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण एवं ईवीएम सहित मतदान से संबंधित सामग्री देकर रवाना किया गया। चुनाव से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मतदान दलों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने कहा कि मतदान दल निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाएं। बूथ पर आपकी निष्पक्षता दृष्टिगोचर होनी चाहिए। मतदान स्थल पर किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें। यह कोशिश की गई है कि मतदान दलों को किसी प्रकार की समस्या का सामना मतदान केंद्र पर नहीं करना पड़े। इसके बावजूद भी किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो अपने जोनल मजिस्ट्रेट और अन्य संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें। निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक आईएएस छगन श्रीमाली ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए तथा अन्य कोविड-19 एडवायजरी की पालना करते हुए मतदान कार्य संपन्न करवाएं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) राम रतन सौंकरिया ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ आर एस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम अभिषेक खन्ना, मोनिका जाखड़, मास्टर ट्रेनर जेबी खान, मोहम्मद जावेद, डॉ मूलचंद, डॉ बीएल मेहरा, दीपेंद्र सोलंकी, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
38 वार्डों के लिए होगा मतदान
पंचायत समिति चूरू व तारानगर पंचायत समिति सदस्यों के कुल 19-19 वार्डों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा इन क्षेत्रों में जिला परिषद सदस्यों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि चूरू पंचायत समिति में 208 तथा तारानगर में 191 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
चूरू में कुल मतदाता
– चूरू में कुल मतदाता एक लाख 44 हजार 836
– 74 हजार 609 पुरुष
– 70 हजार 227 महिलाएं हैं।
तारानगर में कुल मतदाता
-एक लाख 39 हजार 412 मतदाता
– 72 हजार 817 पुरुष
– 66 हजार 595 महिलाएं हैं।