रतनगढ़. इलाके में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में चिकित्सक तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे-11 पर देर रात करीब 1.30 बजे सड़क हादसा हुआ। इसमें रतनगढ राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ 42 वर्षीय डा. राजेन्द्र कुलहरी की मौत हो गई। राजलदेसर थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई दंत चिकित्सक डा.मुकेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की डा.राजेन्द्र कुलहरी मंगलवार रात करीब 1 बजे रतनगढ़ से बीकानेर जा रहे थे, इसी दौरान परसनेऊ की रोही स्थित थामड़ा जोहड़ी के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे डा. कुलहरी की मौके पर ही मौत हो गई। वाहनों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे ही उड़ गए। इससे नया बास-सुजानगढ़ निवासी डा.कुलहरि का सिर फट गया तथा कार में शरीर फंस गया। एएसआई सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार को तोड़कर शव बाहर निकाला। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया। ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकार मंगलवार देर रात मेगा हाइवे पर मालासर व गोगासर के बीच एक ट्रेलर व जीप गाड़ी की भिड़ंत हो गई जिससे जीप गाड़ी में सवार दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एएसआई कुशलाराम ने बताया कि जीप रतनगढ़ से हनुमानगढ़ की तरफ जा रही थी और ट्रेलर जिसमें राखी भरी हुई है वह हनुमानगढ़ से अजमेर की ओर जा रहा था। ओवरटेक करते समय करीब 12 बजे यह हादसा हो गया। मृतक युवक नवनीत मिश्रा-30 निवासी बनारस व भीमदास-29 निवासी जैतपुरा बताए गए। दोनों युवक भारतमाता प्रोजेक्ट में प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी थे। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। मृतक भीमदास के भाई भंवरदास ने उक्त ट्रेलर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। जांच कुशलाराम एएसआई करेंगे।