चूरू.जिले में बुधवार को सीएमएचओ डा. मनमोहन गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़सर व लोहसना बड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 11 चिकित्सा कार्मिक बिना सूचना अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी किया जाएगा। निरीक्षण में विभिन्न कार्यक्रमों टीकाकरण, संस्थागत प्रसव,मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बायोवेस्ट निस्तारण व मुख्यमंत्री निशुल्क दवा व जांच योजना की प्रगति की जानकारी ली। लैबर रूम प्रोटोकॉल व स्टोर का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डा. गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान राजगढ़ क्षेत्र की पीएचसी पहाड़सर पर दो चिकित्सा अधिकारी व 4 चिकित्सा कार्मिक तथा लोहसना बड़ा पीएचसी पर एक चिकित्सा अधिकारी व 4 चिकित्सा कार्मिक बिना सूचना अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए टीकाकरण सहित संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने सभी कार्मिकों को समय पर कार्य स्थल पर उपस्थिति रहने व ड्रेस कोड व पहचान पत्र रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्मिकों को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के अवकाश पर नहीं रहने व बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्देश प्रदान किए।