सादुलपुर. मक्का की आड़ में डोडा पोस्त की अवैध तरीके से तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 53 किलो डोडा पोस्त बरामद कर ट्रक जब्त किया है। पुलिस के अनुसार हरियाणा सीमा स्थित गोठ्यां बड़ी पुलिस चौकी के पास थानाधिकारी गुरभूपेन्द्रसिंह ने बुधवार सुबह नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान हिसार की ओर जा रहे पंजाब नंबर के एक ट्रक चालक को रोका। पूछताछ करने पर चालक घबरा गया एवं संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। ट्रक में कट्टों में मक्का भरी मिली और नीचे प्लास्टिक के कट्टों में 53 किलो डोडा पोस्त भरा मिला।इस पर पुलिस ने ट्रक चालक हरतेजसिंह जट सिक्ख 30 वर्ष निवासी पंजाब के फतेहगढ़ जिला अन्तर्गत बिलासपुर तथा खलासी समीर खां 21 वर्ष निवासी गोरहाई खुर्द अहमदगढ़ संगरुर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में डोडा पोस्त चित्तौडगढ़ से भरकर पंजाब ले जाये जाने की जानकारी सामने आई। आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।