राजलदेसर. कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी की गई गाइड लाइन की पालना नहीं करना एक विवाह स्थल संचालक को भारी पड़ गया। शिकायत पर प्रशासन ने उनके पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। उप तहसीलदार सुभाष चंद्र की ओर से जुर्माने लगाने की कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार सर्दी में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गाइड लाइन की पालना करने के लिए निर्देशित किया था। इसके अलावा ये भी निर्देश जारी किए थे कि शादी समारोह में अनावश्यक भीड़ न हो। इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार शाम को उप तहसीलदार की ओर से छह विवाह स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक विवाह स्थल संचालक के गाइड लाइन की अवेहलना करते पाए जाने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।