रतनगढ़. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की अब दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। ये लहर थोड़ी सी नामसमझी के लिए लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। सर्दी के कारण संक्रमण का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की बात करें तो एक ही दिन में 3 हजार से अधिक लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू की है लेकिन इसके बावजूद भी आमजन सरकार की ओर से सुझाई गई गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहे हैं। मंगलवार शाम को स्वास्थ्य की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक चूरू जिले में कोरोना पॉजिटिव के 61 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें चूरू में 12, राजगढ़ में चार, रतनगढ़ में 13, सुजानगढ़ में आठ, तारानगर में दस और झुंझुनूं का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। जबकि जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत है। जिले में अब तक के पॉजिटिव का आंकड़ा 4884 तक जा पहुंचा है। वहीं पॉजिटिव से नेगेटिव होने वालों का आंकड़ा 2908 आ गया है। चिकित्सकों ने भी आम जनता से अपील की है कि इस संक्रमण को हल्के में ना लें। गाइड लाइन की पालना करें। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक सभी मुंह पर मास्क लगाए रखें। इसके अलावा सैनेटाइज भी बार-बार करते रहें ताकि संक्रमण से बचा जा सके। इधर चिकित्सा विभाग की ओर से की जा रही सैंपलिंग का कार्य भी लगतार जारी है।
कोरोना से शिक्षक की मृत्यु
सुजानगढ़. कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। शहर में कोरोना से घोषित व अघोषित मरीज प्रतिदिन मौत के आगोश में समा रहे है। मंगलवार को एक 85 वर्षीय शिक्षक की जयपुर के नीजि अस्पताल में मृत्यु हो गई। जिसका अंतिम संस्कार नाथोतालाब स्थित श्मसान गृह में शाम को किया गया। हारे का सहारा टीम संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार व आरआर टीम सदस्यों ने पीपीई किट पहनकर अन्तिम संस्कार किया।