नई दिल्ली. बैंक की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 2000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आखिरी तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर 2020 तक की गई है। अभ्यर्थी को दो परीक्षाएं देनी होगी। पहले प्रारंभिक और बाद में मुख्य परीक्षा देनी होगी। इनमें सफल अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
पदों की संख्या- 2000 (प्रोबेशनरी ऑफिसर)
अभ्यर्थी के लिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या विश्वविद्यालय की किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट डिग्री होनी अनिवार्य है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल देख सकते हैं।
आयु सीमा का निर्धारण
इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी के लिए नियमानुसार आयु सीमा का निर्धारण किया गया है। इसके तहत सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी की 01 अप्रेल 2020 तक न्यूनतम आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी
23,700 से 42,020 रुपए
इस प्रकार होगा अभ्यर्थी का चयन
प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए अभ्यर्थी का सिलेक्शन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से 100 माक्र्स के कुल 100 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे।
आवेदन की आखिरी तारीख: 04 दिसंबर
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/careers के जरिए 04 दिसम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 750 रुपए
एससी, एसटी,पीएच- कोई फीस नहीं