नई दिल्ली. बीई, बीटेक डिग्रीधारी के लिए खुश खबरी है। यदि वे सरकार नौकरी करने के इच्छुक हैं तो सतर्क हो जाएं और अभी से नौकरी की तैयारी शुरू कर दें क्योंकि एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड भारत सरकार के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम ने शुरू में दो साल की अवधि के लिए इंजीनियर (सिविल) और इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 100 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसम्बर तक विभाग की वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
ये होगी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी के पास इस नौकरी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से बीई/बीटेक की डिग्री होनी अनिवार्य है। ज्यादा जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन विभागीय नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
ये होगी आयु सीमा
इस नौकरी मेें सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी की आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
तनख्वाह भी अच्छी
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 42,500 रुपए प्रति माह वेतन के रूप में दिया जाएगा।
इस प्रकार होगी चयन की प्रक्रिया
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन तथा साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके बाद योग्य अभ्यर्थी का चयन किय जाएगा।
यूं करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट nbccindia.com के जरिए आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार होगी आवेदन फीस
इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए फीस का निर्धारण किया गया है। इसमें सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को 500 रुपए देने होंगे जबकि आरक्षित वर्ग के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी।