चूरू. पंचायती राज संस्था आम चुनाव, 2020 अन्तर्गत सोमवार को जिले की सुजानगढ, रतनगढ एवं बीदासर पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सुजानगढ पंचायत समिति क्षेत्र में सोमवार को सायं 5 बजे तक 63.36 प्रतिशत, रतनगढ पंचायत समिति क्षेत्र में सायं 5 बजे तक 63.68 प्रतिशत एवं बीदासर पंचायत समिति में 68.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि सोमवार को सुजानगढ पंचायत समिति क्षेत्र में प्रात: 10 बजे तक 13.01 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 27.27 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 50.57 प्रतिशत एवं सायं 5 बजे तक 63.36 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार रतनगढ पंचायत समिति क्षेत्र में प्रात: 10 बजे तक 9.14 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 22.72 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 48.07 प्रतिशत एवं सायं 5 बजे तक 63.68 प्रतिशत मतदान हुआ तथा बीदासर पंचायत समिति क्षेत्र में प्रात: 10 बजे तक 15.01 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 32.77 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 55.62 प्रतिशत एवं सायं 5 बजे तक 68.77 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान समाप्ति के समय शाम 5 बजे तक मतदान केन्द्रों में प्रवेश कर चुके मतदाताओं का देर शाम तक मतदान जारी रहा।मतदान बूथों का निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने सुजानगढ, रतनगढ एवं बीदासर पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम परसनेऊ, लाछड़सर, मैणासर में मतदान बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया एवं मतदान दलों के अधिकारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए।
मतदाताओं में दिखा उत्साह
मतदान के लिए सोमवार को प्रात: से ही मतदाताओं में उत्साह नजर आया। रतनगढ पंचायत समिति के ग्राम सेहला में दोपहर 12 बजे तक बूथ नम्बर 141 पर 775 में से 91, बूथ संख्या 140 पर 730 में से 137, ग्राम गौरीसर में बूथ संख्या 194 पर दोपहर 12.15 बजे तक 808 में से 194, बूथ संख्या 146 पर 713 में से 162 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
101 वर्षीय रूकमणी ने किया मतदान
रतनगढ पंचायत समिति के ग्राम गौरीसर में मतदान बूथ संख्या 148 पर 110 वर्षीय रूकमणी देवी ने अपने पोते के साथ व्हील चेयर से मतदान केन्द्र पर आकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
103 वर्षीय रहमत बानो ने किया मतदान
सुजानगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जीली में 103 वर्षीय रहमत बानो ने व्हील चेयर पर अपने पोते के साथ मतदान केन्द्र पर आकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
सुलभ दिव्यांग मतदान
दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी मो. अशफाक खान ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना मे पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनाव हेतु दिव्यांगो के सुलभ मतदान हेतु कार्य किये गये है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग मतदान प्रकोष्ठ स्थापित, दिव्यांग के सुलभ मतदान हेतु जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर प्रभारी एवं सहप्रभारी को नियुक्त, दिव्यांगजनों की मतदान में शत-प्रतिशत भागेदारी के प्रयास, पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य चुनाव हेतु सुलभ दिव्यांग मतदान के लिए पृथक से दिव्यांग मतदाता सहयोगियों के रूप में दो-दो स्काउट गाईड एवं पंचायत सहायको को नियुक्त किया गया है। आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्रो पर व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई है।