चूरू. जिला परिषद चुनाव व पंचायत समिति चुनाव को लेकर दिनभर मतदान केन्द्रों पर रौनक रही। सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रही। मतदान केन्द्रों पर सुबह के समय तो भीड़ कम नजर आई लेकिन दोपहर होने के साथ ही केन्द्रों पर कतार लग गई। मतदान को लेकर सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर दूरी के हिसाब से गोले बनाए गए। मतदाताओं को उसमें खड़ा किया गया। इस दौरान मतदाताओं के चेहरों पर मास्क देखा गया।
सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
इधर मतदान को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे। पंचायत समिति रतनगढ के कुल वार्ड 19, बीदासर के कुल वार्ड 23 एवं सुजानगढ के 24 पंचायत समिति वार्ड सदस्यों ( कुल वार्ड 25 में से वार्ड संख्या 18 में निर्विरोध निर्वाचन के कारण ) के लिए मतदान हुआ। चुनाव के लिए पंचायत समिति रतनगढ में 222 पोलिंग बूथ, बीदासर में 148 और सुजानगढ़ में 198 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए। रतनगढ़, सुजानगढ़ और बीदासर के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर कतार नजर आई।
रतनगढ़ पंचायत समिति
पंचायत समिति रतनगढ में कुल एक लाख 43 हजार 614 मतदाताओं में 75 हजार 121 पुरूष, 68 हजार 492 महिला एवं एक थर्ड जेण्डर मतदाता अपने मत का उपयोग कर रहे हैं।
सुजानगढ़ पंचायत समिति
सुजानगढ में कुल एक लाख 28 हजार 378 मतदाताओं में 66 हजार 975 पुरूष एवं 61 हजार 403 महिला मतदाता एवं बीदासर पंचायत समिति में कुल एक लाख 5 हजार 927 मतदाताओं में 55 हजार 673 पुरूष एवं 50 हजार 254 महिला मतदाता हैं जो अपने मतदान का उपयोग कर रहे हैं।
कलक्टर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण। उन्होंने रतनगढ़ पंचायत समिति के परसनेऊ, लाछड़सर और मैणासर बूथों पर जाकर मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने मतदानकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए। इस दौरान देखा गया कि मतदान केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण की पूरी पालना की गई है।