चेन्नई. देश के प्रमुख शहरों के लिए सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुश खबर है। इसको ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने देश के प्रमुख शहरों के लिए आठ नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ये नई स्पेशल ट्रेन पूर्व में घोषित की गई फेस्टिवल ट्रेनों से अलग है। इनमें गाड़ी संख्या 02621 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली प्रतिदिन 24 नवंबर, गाड़ी संख्या 02622 नई दिल्ली-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल प्रतिदिन 26 नवम्बर, गाड़ी संख्या 02656 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद प्रतिदिन 22 नवंबर, गाड़ी संख्या 02655 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल प्रतिदिन 23 नवम्बर, गाड़ी संख्या 06011 कन्याकुमारी- हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक 25 नवम्बर, गाड़ी संख्या 06012 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी द्वि-साप्ताहिक 28 नवम्बर, गाड़ी संख्या 02643 एर्नाकुलम-पटना द्वि-साप्ताहिक 23 नवम्बर और गाड़ी संख्या 02644 पटना-एर्नाकुलम द्वि-साप्ताहिक 26 नवम्बर से संचालित की जाएगी।
ये हैं नई स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02621-02622 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल -नई दिल्ली – एमजीआर चेन्नई सेंट्रल डेली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02621 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली दैनिक स्पेशल ट्रेन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से रात 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 07.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इन स्थानों पर होगा ठहराव
ट्रेन का विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर ठहराव होगा। वापसी में ट्रेन नंबर 02622 नई दिल्ली- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से रात 09.05 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 06.15 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। ये ट्रेन आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, वारंगल और विजयवाड़ा में ठहरेगी। इसमें फस्र्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर क्लास और आरक्षित जनरल सीटिंग क्लास कोच।
ट्रेन नंबर 02656-02655 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद -एमजीआर चेन्नई सेंट्रल डेली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02656 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद डेली स्पेशल ट्रेन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 10.10 बजे रवाना होगी। वह ट्रेन अगले दिन शाम 6.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव सुल्लुरपेटई, गुडूर, नेल्लोर, कावली, ओंगोले, चिरला, बापाटला, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल, मांचेरल, सिरूपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, वरोरा, वरोरा, वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, डौंडिचा, नंदुरबार, व्यारा, उधना, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आनंद, नडियाद और मणिनगर स्टेशन पर रुकेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02655 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल डेली स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से रात 10.00 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन तड़के 04.45 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। जिसका ठहराव नाडियाद, आनंद, वड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, उधना, व्यारा, नंदुरबार, डौंडिचा, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, नंादुरा, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव, वर्धा, वरोरा, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरूपुर कागजनगर, मांचेरल, वारंगल, महबूबाबाद, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, बापटला, चिराला, ओंगोले, केवली, नेल्लोर, गुडूर और सुल्लपेट्टई स्टेशन पर होगा। इसमें फस्र्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर क्लास और आरक्षित जनरल सीटिंग क्लास कोच होंगे।
ट्रेन नंबर 06011-06012 कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन- कन्याकुमारी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 06011 कन्याकुमारी- हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कन्याकुमारी से बुधवार और शुक्रवार शाम 07.05 बजे रवाना करेगी और दूसरे दिन शाम 06.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। जिसका ठहराव नागरकोइल, तिरुनेलवेली, कोविलपट्टी, सातुर, विरुधनगर, मदुरै, डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, विराडाचलम, विल्लुरपुरम, चेंगलपट्टु, तांबरम, चेन्नई एग्मोर, विजयवाड़ा, बल्लारशाह, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल, झांसी, आगरा कैंट स्टेशन पर ठहरेगी। वापसी में ये ट्रेन 06012 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी द्वि-साप्ताहिक ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से शनिवार और सोमवार सुबह 05.20 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन सुबह 04.45 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। इसका ठहराव आगरा कैंट, झांसी, भोपाल, इटारसी, बैतूल, नागपुर, बल्हारशाह, विजयवाड़ा, चेन्नई एग्मोर, तांबरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, विरिदाचलम, तिरुचिरापल्ली, डिंडुगल, मदुरै, विरुधनगर, सातुर, तिरुनेवेली, नागरकोइल में होगी है। इसमें सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर क्लास और आरक्षित जनरल सीटिंग क्लास कोच होंगे।
ट्रेन नंबर 02643-02644 एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02643 एर्नाकुलम-पटना द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन एर्नाकुलम से सोमवार और मंगलवार को शाम 05.15 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन रात 08.00 बजे पटना पहुंचेगी। इसका ठहराव अलुवा, त्रिसुर, पालघाट, कोयम्बटूर, तिरुप्पुर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेराम्बूर, ओंगोले, विजयवाड़ा, राजमुंदरी, विशाखापत्तनम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, बेरहामपुर, बालूगन, खुर्द रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर के रोड, भद्रक, बालासोर, जल्लेश्वर, हिजिली, मिदनापुर, बिशुनपुर, बांकुरा, आद्रा, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर में ठहरेगी। ये ट्रेन नंबर 02644 पटना-एर्नाकुलम द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन पटना से गुरुवार और शुक्रवार दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन शाम 04.00 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। इसका ठहराव पटना साहेब, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, आद्रा, बांकुरा, बिष्णुपुर, मिदनापुर, हिजिली, बालासोर, भद्रक, जाजपुर के-रोड,, कटक, भुवनेश्वर, खुर्द रोड, बरहामपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, राजमुंदरी, विजयवाड़ा, पेरांबूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सेलम, इरोड, त्रिप्पुर, कोयम्बटूर, पालघाट, त्रिसुर और अलुवा स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर क्लास और आरक्षित जनरल सीटिंग क्लास कोच हैं।