चूरू. जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान के दिन काफी उत्साह नजर आया। पहले चरण में सुजानगढ़, बीदासर और रतनगढ़ क्षेत्र में चुनाव हैं। सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर तेजी पकड़ता नजर आया। मतदान केन्द्रों पर लोगों की कतार देखी गई। पहले चरण के चुनाव में 3 लाख 77 हजार 919 मतदान अपने मतदान का उपयोग करेंगे। सुबह मतदान का प्रतिशत कम रहा लेकिन दोपहर बाद ये प्रतिशत बढता चला गया। इस चुनाव में विधायकों की प्रतिष्ठा भी पूरी तरह दाव पर लगी हुई है। क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण विपक्ष के नेताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीदासर ब्लॉक में 12 बजे तक 32.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पुलिस की माकूल सुरक्षा व्यवस्था
इसी प्रकार सुजानगढ़ परिक्षेत्र में भी लोगों ने मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसी प्रकार रतनगढ़ पंचायत समिति के सेहला क्षेत्र में लोग वाहनों से मतदाताओं को लाकर मतदान करवा रहे थे। मतदान केन्द्रों पर पुलिस की माकूल सुरक्षा व्यवस्था रही। मतदान केन्द्रों के बाहर सोशल डिस्टेंश को ध्यान मे रखते हुए गोले नजर आए। मतदाता इन गोलों में खड़े होकर ही मतदान कर रहे थे। तीनोंं पंचायत समिति क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।