चूरू. नेहरू युवा केंद्र चूरू के जिला युवा अधिकारी एमआर जाखड़ के निर्देशन में युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आयोजन गाजसर गांव में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डीवाईसी एमआर जाखड़ ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवा खेल क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। अपना नेतृत्व स्थापित कर सकता है और समाज सेवा कर सकता है। इसलिए सभी युवा नेहरू युवा केंद्र के साथ जुड़कर विकसित राष्ट्र में योगदान दें। विशिष्ट अतिथि गाजसर सरपंच सुरेंद्र प्रजापत ने कहा गांव के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना और नेहरू युवा केंद्र द्वारा यह मुहिम चलाना सराहनीय कार्य है। सभी युवाओं को इस मुहिम के साथ जोडऩा चाहिए। विशिष्ट अतिथि जिला युवा सलाहकार सदस्य एवं एनवाईवी नीरज जांगिड़ ने कहा युवा मंडल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा गांव में युवा मंडल का पुनर्गठन, खेल सामग्री वितरण करना, खेल के प्रति जागरूक करना, कोरोना के प्रति जागरूक करना आदि कार्य किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम ग्राम गाजसर, मेघसर , सहनाली छोटी, देपालसर, रामसरा इंद्रपुरा, रतननगर जसरासर घंटेल आदि में आयोजित किया जा चुका है। मंडल अध्यक्ष सतीश प्रजापत ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया एवं आगामी कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए पूर्ण गांव को जागरूक करने का जिम्मा लिया। इस मौके पर इस मौके पर विकास कुमार लोकेश सैनी, इन्द्रचंद, अशोक कुमार, गिरधारीलाल, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।