
चूरू. शहर में हंसते खेलने परिवार को ग्रहण लग गया। ऐसा हादसा हुआ कि परिजनों की खुशियां काफूर हो गई। तीन दिन पहले जिस घर में खुशियों का आलम था। वह खुशियां अब मातम में बदल गई है। क्योंकि परिजनों ने अपने लाडले को दुर्घटना में खो दिया है। जानकारी के अनुसार चूरू शहर के सुभाष चौक स्थित नीम की गली निवासी एक युवक का तीन दिन पहले निकाह हुआ था। रविवार को वे अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ दुल्ह को लाने हंसी खुशी जा रहे थे लेकिन खुदा को कुछ और ही मंजूर था। झुंझुनूं शहर से निकलते ही दुल्हे की कार को राजस्थान लोक परिवहन की बस ने टक्कर मार दी जिसमें दुल्हे की मौत हो गई और कार में सवार उसके परिजन घायल हो गए। इस हादसे में जान गंवाने वाला और कोई नहीं बल्कि शहर का लाडला बुनियाद ही था। घटना की जानकारी देते हुए झुंझुनूं सदर थाने के अधिकारी गोपालसिंह ढाका ने बताया कि चूरू रोड पर पेट्रोल पंप के पास रविवार दोपहर एक बजे चूरू की तरफ से आ रही एक कार और झुंझुनूं से चूरू की तरफ जा रही राजस्थान लोक परिवहन की बस के बीच टक्कर हो गई। टक्कर से कार में सवार चूरू निवासी बुनियाद अली पुत्र शौकत जर्रा वार्ड एक की मौत हो गई। हादसे में बुनियाद क रिश्तेदार शाबिरा, जुल्फैन, तौफिक, शफीका, रफीक व कार चालक कुलदीपसिंह घायल हो गए। वहीं बस में सवार माफिया, चांदकौर, मुश्ताक व अन्य घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस व निजी वाहनों की मदद से झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुल्हन लाने झुंझुनूं आ रहा था
हादसे में मौत का शिकार हुए चूरू के वार्ड एक निवासी बुनियाद का झुंझुनूं के वार्ड 37 मोहल्ला बटवालान में निसार खान की बेटी से 20 नवंबर को ही निकाह हुआ था। बुनियाद अपने रिश्तेदारों के साथ फेर मोड़े में दुल्हन लाने के लिए झुंझुनूं जा रहा था। अचानक इस हादसे में उसकी मौत हो गई।
मदद के लिए पहुंचे लोग
झुंझुनूं में चूरू रोड पर दोपहर लोक परिवहन व कार की टक्कर के बाद बस व कार में सवार लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी तेज थी कि लोग इधर-उधर उछलकर गिर पड़े। हादसे की सूचना मिलते ही पास पड़ौस के लोग मदद का पहुंचे और किसी घायल को निजी तो किसी को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिए है।
कपड़े की दुकान करता था बुनियाद
लोगों ने बताया कि बुनियाद की नीमकी गली में कपड़ों की दुकान थी। चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। हादसे की सूचना लगने पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंचे। युवक की मौत का समाचार सुनकर खुशियों के घर में मातम पसर गया।
Post Views: 80