चूरू. पंचायती राज आम चुनाव 2020 में प्रथम दो चरणों के मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक उपनिवेशन विभाग के आयुक्त आईएएस छगन श्रीमाली ने चूरू पहुंचकर चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। श्रीमाली ने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रदीप के गावंडे से मतदान तैयारियों के बारे में जानकारी ली तथा मतदान दल प्रशिक्षण व रवानगी का जायजा लिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम रतन सौंकरिया ने बताया कि आमजन द्वारा चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना के लिए पर्यवेक्षक से संपर्क किया जा सकता है। पर्यवेक्षक जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाऊस में रूकेंगे तथा उनसे दूरभाष नंबर 8239290285 पर संपर्क किया जा सकता है। ऑब्जर्वर सेल के सहायक प्रभारी ओम प्रकाश फगेड़िया से भी उनके दूरभाष नंबर 9414293587 पर संपर्क किया जा सकता है।