चूरू. जिले में पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों) के आम चुनाव, 2020 के अन्तर्गत प्रथम चरण में 23 नवम्बर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए रविवार दोपहर बाद मतदान दलों ने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। प्रथम चरण में सोमवार को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक पंचायत समिति सुजानगढ, रतनगढ एवं बीदासर में जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान होगा। इस सिलसिले में जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण एवं ईवीएम सहित मतदान से संबंधित सामग्री देकर रवाना किया गया। चुनाव से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मतदान दलों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने कहा कि स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हम सभी की प्राथमिकता है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए तथा अन्य कोविड-19 एडवायजरी की पालना करते हुए मतदान कार्य संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी सूचनाएं निर्धारित समय पर प्रेषित करें तथा किसी भी प्रकार की दिक्कत होेने पर तत्काल संबंधित अधिकारी से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य को विधिवत ढंग से आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए संपादित करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) राम रतन सौंकरिया ने कहा कि मतदान कार्य में ईवीएम सबसे महत्त्वपूर्ण है। उसकी सुरक्षा एवं संचालन का समुचित ध्यान रखें। ईवीएम प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करें और तठस्थ रहकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। इस दौरान चुनाव आयोग की ओर से प्रथम दो चरणों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक छगन श्रीमाली आईएएस, सीईओ आर एस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम धर्मराज गुर्जर, श्योराम वर्मा, अनिल कुमार, मास्टर ट्रेनर जेबी खान, मोहम्मद जावेद, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
तीन पंचायत समितियों के 66 वार्डों के लिए होगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि सोमवार को पंचायत समिति रतनगढ के कुल वार्ड 19, बीदासर के कुल वार्ड 23 एवं सुजानगढ के 24 पंचायत समिति वार्ड सदस्यों ( कुल वार्ड 25 में से वार्ड संख्या 18 में निर्विरोध निर्वाचन के कारण ) के लिए मतदान होगा। इसके अलावा इन क्षेत्रों में जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति रतनगढ में 222 पोलिंग बूथ, बीदासर में 148 पोलिंग बूथ एवं सुजानगढ में 198 पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। पंचायत समिति रतनगढ में कुल एक लाख 43 हजार 614 मतदाताओं में 75 हजार 121 पुरूष, 68 हजार 492 महिला एवं एक थर्ड जेण्डर मतदाता है। इसी प्रकार सुजानगढ में कुल एक लाख 28 हजार 378 मतदाताओं में 66 हजार 975 पुरूष एवं 61 हजार 403 महिला मतदाता एवं बीदासर पंचायत समिति में कुल एक लाख 5 हजार 927 मतदाताओं में 55 हजार 673 पुरूष एवं 50 हजार 254 महिला मतदाता हैं।