चूरू. चूरू पंचायत समिति क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में आयोजित पंचायत चुनावों की जनसभाओ को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया ने कहा कि मतदात पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस प्रत्याषियो के पक्ष में मतदान कर उन्हे विजयी बनाएं ताकि राज्य की कांग्रेस सरकार का क्षेत्र के लोगों को भरपूर लाभ मिले। उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों से चूरू में विधायक बन रहे राजेन्द्र राठौड़ ने भाई को भाई से लडाने का काम किया है और उनके प्रत्येक काम में संकीर्ण राजनीति नजर आती है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक कर्मचारियों, अधिकारियों को डर दिखाकर और प्रताडित करके वोट लेने का काम करते हंै जबकि कांग्रेस वालों ने किसी को आज तक अनावश्यक परेशान नहीं किया। चूरू शहर के लोगों ने जिस प्रकार विधायक की घटिया राजनीति को समझते हुए कांग्रेस का चैयरमेन बनाया, वैसे ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कांग्रेस के जिला प्रमुख और प्रधान बनाने के लिए कांग्रेस को वोट देना चाहिए। भाजपा विधायक का खेल अब खत्म हो चुका और यह बात खुद उन्हे भी समझ आ गई है, इसलिए अपनी झेप मिटाने के लिए कुछ भी बयान देते रहते लेकिन चूरू की जनता अब इनके बहकावों में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक ने क्षेत्र में शराब और जमीन माफिया को पनपाने का काम किया है। चुनावी सभाओं की अध्यक्षता कर रही चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना को लेकर चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की ग्रामीण महिलाओ को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है इसमें हर आम आदमी को मास्क पहनना बहुत ही जरूरी है। सभाओ को युवा कांग्रेस नेता ईरशाद मण्डेलिया, रमजान खां, रणजीत सातड़ा, आदुराम न्यौल, नारायण बालाण, विजय सिंह धोधलिया, राजू सिंह पोटी, हरिराम पूनियां, इब्राहिम खान, राजेन्द्र बलारा, डूंगरमल सैनी, लालचन्द सैनी, किशनाराम बाबल, सुरेश शर्मा, अजीज दिलावरखानी, सद्दाम हुसैन, विमल शर्मा, किशोर धान्धु, सत्यनारायण बाकोलिया गोकुल शर्मा, महेश मिश्रा, रणजीत सरपंच, जगशेर खान, पूनम जांगिड़, कैलाश मेघवाल सरपंच ने भी सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम में अमिता बुडानिया, हसीना खोकर, हबीब खान जसरासर महबुब कुरेशी, महेन्द्र सिहाग, आरिफ रिसालदार, संजय भाटी, खालिद कुरेशी, शरीफ गोरी, समीउल्लाह, अमिलाल, रफीक खान, दाउद, सूर्यप्रकाश, प्रभू सैनी, सुरेन्द्र बालाण, अनील बालाण, विकास बुडानिया कुलदीप तंवर, मूलचन्द जांगिड, शकील कुरैशी, श्रवण मेघवाल, नरपतसिंह, यासीन खां, जाकिर झारिवाला, हनीफ खां सहित सैंकड़ों ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन पूर्व ब्लॉक प्रवक्ता लीलाधर चुलैट ने किया।