चूरू. जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने शनिवार को जिले के बिल्यूबास रामपुरा स्थित श्रीराम गौशाला में कुछ गायों के बीमार होकर मरने की घटना पर तत्परता दिखाते हुए प्रशासनिक एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ गौशाला का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ गावंडे ने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि गौशाला में पहले से उपलब्ध चारा गोवंश को नहीं खिलाया जाए। गोवंश के लिए दूसरा चारा उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह गोवंश का समुचित उपचार एवं देखभाल सुनिश्चित करें। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जगदीश बरवड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार टीम का गठन कर और रात्रि में ही बीमार गोवंश की निगरानी और उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं और विभाग के चिकित्सक स्वयं गौशाला में केम्प लगाकर गोवंश का उपचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला में मृत पशुओं में प्रथम दृष्टया फूड पॉइजनिंग के लक्षण पाए गए हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं अन्य अधिकारी, पशु चिकित्सक, पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।