जयपुर. खुशियों का त्योहार दिवाली तो आया लेकिन हजारों की तादाद में कोरोना दे गया। इस लापरवाही का दंश हजारों लोगों को झेलना पड़ रहा है। जरा सी गलती के कारण न जाने कितने लोग कोरोना पॉजिटिव के शिकार हो चुके हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ। जिसमें 2762 कोरोना पॉजिटिव एक ही दिन में आए। इनकी संख्या रिकवर हुए 1993 संक्रमितों से कहीं ज्यादा है। आपको बता दें कि पिछले माह रिकवर होने वाले संक्रमितों से 58 प्रतिशत तक अधिक चल रही थी। अब तक की बात करें तो प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 2,37,669 हो गए हैं। यदि ऐसा ही क्रम चलता रहा तो प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच जाएगा। इसी के साथ राजस्थान देश का 5वां सबसे तेज संक्रमित राज्य बन गया है। केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और प. बंगाल के बाद सर्वाधिक पॉजिटिव राजस्थान में हीमिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 14 लोग अपनी जान गवां बैठे। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2130 पहुंच गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में 02 अक्टूबर को 2211 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे। इसके बाद कोरोना संक्रमण के ग्राफ में कमी आई लेकिन दीपावली त्योहार के कारण इनका ग्राफ प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ा। 19 नवंबर को 2549 और 20 नवंबर को 2762 कोरोना पॉजिटिव आए।
धारा 144 लागू की
संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार रात 12 बजे से प्रदेश में धारा-144 लागू कर दी है। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
14 जिलों में फिर मौतें
प्रदेश में शुक्रवार को 14 जिलों में फिर मौत के आंकड़े सामने आए हैं। चित्तौडगढ़़, चूरू, कोटा, नागौर, सीकर अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, उदयपुरजयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, में 1-1 की मौत हुई।
21000 एक्टिव रोगी
प्रदेश में भर्ती रोगियों का प्रतिशत बढ़कर 8.80 प्रतिशत हो गया है। भर्ती रोगी बढ़कर करीब 21 हजार पहुंच गए। ऐसे में अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 20923 हो गई है। इनमें सर्वाधिक 7241 एक्टिव रोगी जयपुर में हैं। इसके बाद कोटा में 680, बीकानेर में 694, अजमेर में 590, जोधपुर में 4909, अलवर में 769 में सक्रिय मरीज हैं।