बीदासर. चूरू से दांडी के लिए शमशेर भालू खां की ओर से निकाली जा रही दांडी यात्रा का समर्थन करते हुए कस्बे के सर्वसमाज के लोगों ने शुक्रवार को मदरसा संविदाकर्मियों को नियमित करने एवं उर्दू के पद सृजित करने की मांग को लेकर जुलूस निकाला गया। जुलूस के बाद लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा है कि राजस्थान में संचालित पंजीकृत मदरसों में लंबे समय से पैराटीचर कम मानदेय पर काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में संचालित राजकीय विद्यालयों में काफी विद्यालय ऐसे है। जहां अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र अध्ययनरत है किंतु उन विद्यालय में उर्दू विषय के पद स्वीकृत नहीं है। उन्होंने मांगों का निस्तारण करने की मांग की है।ञ ज्ञापन देने वालों में निर्वतमान पालिका अध्यक्ष खालिद बल्खी, मोह मद आरिफ , अकरम कायमखानी, समीर लोहार, विकास ढेनवाल, साबिर जिदराण, जुबेर बल्खी, साहिल हुसैन आदि शामिल थे।