चूरू. जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ.प्रदीप के गावंडे ने भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01.01.2021 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 की जानकारी देते हुए कहा है कि जिले में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी, 2021 (सोमवार) को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के संबंध में आयोजित प्रेस कांफ्रेन्स में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 20 नवम्बर, 2020 को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन, 20 नवम्बर, 2020 से 21 दिसम्बर, 2020 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेगी, 29 नवम्बर, 2020 एवं 06 दिसम्बर, 2020 को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकत्र्ताओं के साथ मतदान केन्द्रों पर दावे एवं आपत्तियों के आवेदन प्राप्त किये जायेगे, 19 दिसम्बर, 2020 को ग्रामसभा/वार्डसभा में आयोजित बैठक में मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का पठन एवं सत्यापन, 11 जनवरी, 2021 तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण, 15 जनवरी, 2021 तक पूरक की तैयारी व मुद्रण तथा 18 जनवरी, 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 29 नवम्बर, 2020 एवं 06 दिसम्बर, 2020 को बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक दावे एवं आपतियां प्राप्त करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन व्यक्तियों की आयु 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष या अधिक आयु है और जो मतदाता बनने के योग्य हैं, उनके नाम मतदाता सूचियों में जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर, 2020 को जिले के कुल 15 लाख 10 हजार 836 मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया है जिनमें 7 लाख 89 हजार 385 पुरूष एवं 7 लाख 21 हजार 451 महिला मतदाता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) रामरतन सौंकरिया ने कहा भारत निर्वाचन आयोग एवं कोविड-19 की गाइड लाईन के अनुसार जिले में मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए Voter helpline मोबाईल एप पर युवा मतदाताओं को प्रेरित किया जायेगा।इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ नरेन्द्र चौधरी, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, तहसीलदार (निर्वाचन) गुलाम नबी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित थे।
विमोचन
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 से संबंधित पैम्फलेट का विमोचन किया।