रतनगढ़, सेहला, सातड़ा, बीनासर सहित चूरू तहसील के अनेक गांवों से आए लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने उर्दू विषयों के शिक्षक लगाने और मदरसा पैराटीचरों को नियमित करने की मांग की। मदरसा संविधा शिक्षकों को तृतीय श्रेणी के समान पद पर नियमित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विभिन्न गांवों के युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। युवा हाथ में तख्तियां लेकर नारे लगाते नजर आए। युवाओं ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगे नहीं मानेगी। प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं की संख्या को देखते हुए कलक्ट्रेट परिसर में जाब्ता तैनात किया गया। प्रदर्शन करने वालों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलक्टर को ज्ञापन देने पहुंचा। उन्होंने मांत्रपत्र कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए सौंपा। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इस पर फैसला करें अन्यथा आंदोलन को बड़े स्तर पर किया जाएगा।
महिलाओं व बालिकाओं ने निभाई भागीदारी
विभिन्न गांवों से एकत्रित होकर कलक्ट्रेट पर पहुंचे लोग विभिन्न गांवों से एकत्रित होकर आए। इस दौरान उन्होंने उर्दू को बचाने के लिए नारे लगाए और सरकार से मदरसा पैराटीचर्स की मांग पर विचार करने की मांग सरकार से की। इसके अलावा उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। उन्होंने शमशेर खां की ओर से निकाली जा रही दांडी यात्रा का समर्थन किया।