सादुलपुर. हाइवे पर वाहनों से डीजल की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को दो दिन के रिमांड लिया है। एसआई राजेन्द्रसिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने जेल में बंद आरोपी यूपी मुजफ्फर जिले अन्तर्गत गांव जोला निवासी मुसलीन मुसलमान तथा मुजफ्फर जिले अन्तर्गत गांव सिवाल निवासी सलीम और फुरकान जाति मुसलमान को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया तथा डीजल चोरी मामले में न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर चोरी का डीजल खरीदने वाले होटल संचालकों को चिह्नित कर गिरफ्तार की कार्रवाई की जाएगी।