श्रीगंगानगर. पंजाब पुलिस ने भारत-पाक बॉर्डर पर ड्र्रग्स तस्करों का बड़े नेटवर्क का खुलासा करते श्रीगंगानगर बीएसएफ के जवान व दो अन्य सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर सेक्टर में माझीवाला चैक पोस्ट पर तैनात 91वीं बटालियन के कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह सहित सीमावर्ती क्षेत्र के 19 ओ गांव के बलकार सिंह उर्फ बल्ली और दलपतसिंहपुरा गांव के जगमोहन सिंह उर्फ जग्गू है। पंजाब पुलिस ने बलकार सिंह उर्फ बल्ली के पास से 745 ग्राम हेरोइन, 8 लाख रुपये की नकदी और एक विदेशी पिस्तौल बरामद की है। पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवान विरेन्द्र सिंह ने लालच में आकर सीमा पार पाकिस्तान से आई 20 किलो हेरोइन की खेप को स्थानीय तस्करों तक पहुंचाने में मदद की थी। इस कारण आरोपी जवान को भी गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को खंगालते हुए इस मामले में अब तक बीएसएफ के जवान सहित 6 तस्करी में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन तस्कर श्रीगंगानगर के सीमावर्ती क्षेत्र के रहने वाले हैं और 3 पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं।
बीएसएफ और पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
श्रीगंगानगर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान के मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने की सूचना के बाद बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने अपनी चौकसी को बढ़ा दी है। फिलहाल पंजाब पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क से पूछताछ करने में जुटी हुई है ताकि सीमा पार पाकिस्तान से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाई जा सके।
11 किलो हेरोइन और 11 रुपये रुपए नकद बरामद
गौरतलब है कि पड़ौसी राज्य पंजाब की जालंधर पुलिस ने कुछ दिनों पहले मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 किलो हेरोइन और 11,00000 रुपए की नकदी के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। इनमें से एक तस्कर श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर क्षेत्र के सीमावर्ती गांव मांझीवाला का रहने वाला है।