सादुलपुर. कोचिंग संस्थान में पढने वाले विद्यार्थियों ने गुरुवार को प्रशासन से मार्मिक पीड़ा की। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कोचिंग संस्थान खुलवाने का सरकार से आग्रह किया। विद्यार्थियों ने ज्ञापन में बताया कि लोकडाउन से पहले कोचिंग संस्थानों में दाखिल लिया था। यहां पर पूरी फीस भी जमा करवा दी गई है, कोरोना संक्रमण के कारण कोचिंग सेंटर बंद किए हुए हैं। ऐसे में वे अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं। सरकार भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करवा रही है और नई भर्तियां भी निकाल रही है। इसकी तैयारी के लिए कोचिंग की सख्त जरूरत है।ज्ञापन में उन्होंने बताया कि दाखिला लेने एवं फीस जमा करवाने के बावजूद सेंटर नहीं खुल रहे हैं। केन्द्र की ब्रांचों में तो अध्ययन शुरू कर दिया गया है जबकि सेंटर के संचालकों का कहना है कि सरकार की अनुमति के बाद ही सेंटर खोले जा सकेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि विद्यार्थियों के हितो को ध्यान में रखते हुए इस पर शीघ्र विचार कर कोचिंग संस्थान खोलने की अनुमति दी जाए ताकि हम सभी विद्यार्थी अपनी तैयारी कर सकें।