जयपुर. कोरोन संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 30 नवंबर तक स्कूल कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय किया है। इसको लेकर राजस्थान के गृह विभाग ने 1 नवंबर के जारी आदेशों में फेरबदल किया है। इसके बाद ये निर्णय किया है। राजस्थान के गृह विभाग के शासन सचिव एनएल मीना ने बताया कि 1 नवंबर को प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान तथा नियमित कक्षा गतिविधियां 16 नवंबर 2020 बंद रहने का आदेश दिया था, लेकिन अब ये 30 नवंबर तक बंद रहेंगी। मंगलवार से ये आदेश प्रभावी हो गया है।
इसलिए किया निर्णय
नवंबर माह में सर्दी का असर बढऩे के साथ ही कोरोना पॉजिटिव के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी हे। जयपुर में तो 7 दिनों में ही 3311 संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। इनमें 16 नवंबर को एक ही दिन में 538 केसों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मास्क लगाने की अपील करते हुए नवंबर में कोरोना की दूसरी लहर आने और संक्रमण बढऩे की आशंका जताई थी।
राजस्थान में 2194मामले, जयपुर में 484
प्रदेश में मंगलवार को 2194 नए कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं। जबकि 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया। ऐसे में अब राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 30 हजार 180 तक जा पहुंचा है। वहीं, प्रदेश में कोरोना की चपेट में आने से मृतकों की संख्या 2089 हो गई है। प्रदेश में करीब 40.35 लाख से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं। जयपुर में मंगलवार को 484 नए मामले नए सामने आए। जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में आज कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार पार कर गया। यहां अब 40046 संक्रमित हो चुके हैं। जबकि जोधपुर में मंगलवार को 317 केस सामने आए। यहां अब तक 34 हजार 92 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। यहां अब 4738 एक्टिव मामले हैं और अब तक 207 लोग दम तोड़ चुके हंै।