रतनगढ़. करीब 26 माह पहले रतनगढ़ थाना इलाके के सरदारशहर रोड पर सड़क पर एक गाड़ी में मिली अधजली लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि कर्जा चुकाने के लिए साजिश रची थी। साजिश के तहत एक व्यक्ति को शराब पिलाकर बेहोशी की हालत पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली, ताकि उसकी जगह स्वयं को मृत घोषित कर 40 लाख की बीमा पॉलिसी के रुपए हड़प सके। लेकिन पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने में सफलता हासिल की। एसपी परिस देशमुख ने बताया कि सात सितम्बर 2018 को थानाधिकारी रतनगढ़ को सरदारशहर रोड पर कार में अधजली लाश मिलने की सूचना मिली थी। प्रकरण में मौके पर कोई विशेष साक्ष्य नहीं मिले। लेकिन पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर को चुनौती के तौर पर अनुंसधान शुरू किया गया। एसपी ने देशमुख ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सीताराम महिच के निर्देशन में टीम का गठन किया, जिसमें सीआई महेन्द्र कुमार, एसआई सुरेश कुमार, कांस्टेबल विकास, विक्रम व रमेश कुमार को शामिल किया गया। टीम के सदस्यों ने बीकानेर, जयपुर, सीकर, बारां, टोंक, कोलकात्ता, हैदराबाद सहित अन्य जगहों से सूचनाएं जुटाना शुरू किया। टीम के सामने मृतक को शिनाख्त करने में काफी दिक्कत हुई, लेकिन कार में मिले साक्ष्य के आधार पर जांच को शुरू करने पर मृतक की शिनाख्त किशनलाल सेवक 42 वार्ड 23 भुरजी की कई सरदारशहर जिला चूरू हाल निवासी रामलीला मैदान के पास खाजुवाला जिला बीकानेर के तौर पर हुई।