चूरू. राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बलजीत सिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चूरू द्वारा बाल अधिकार सप्ताह के दौरान बाल अधिकारों के संरक्षण के लिये चूरू न्यायक्षेत्र में दस हजार लोगों को शपथ दिलवाई जानी है। सचिव राजेष कुमार दडिय़ा द्वारा जिले के पैनल अधिवक्ता, पीएलवी, सरकारी कर्मचारीगण, बाल अधिकारों से जुड़ी संस्थाओं इत्यादि को शामिल करते हुये जिले भर में इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जायेगा। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुये बाल अधिकारों के हनन को रोकने हेतु बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये तथा प्रत्येक व्यक्ति को बाल अधिकारों के प्रति सजग और जागरूक बनाने के लिये ऑनलाईन ही शपथ कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से चलाया जा रहा है। इस शपथ ग्रहण समारोह का शुभारम्भ दिनांक 18 नवंबर को सुबह 11:00 बजे रालसा द्वारा ऑनलाईन किया गया तत्पश्चात 25 नवम्बर तक लोग अपने मोबाईल के माध्यम से ही शपथ ग्रहण कर सकेंगे। प्रत्येक शपथग्रहिता को रालसा द्वारा प्रशस्ति पत्र जारी किया जाएगा जो ई-मेल पर तत्काल प्राप्त किया जा सकेगा। शपथ ग्रहण करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू द्वारा रालसा से प्राप्त लिंक मोबाईल पर भेजा जाएगा। लिंक प्राप्त होने पर शपथग्रहिता को लिंक पर क्लिक करके अपना विवरण भरना होगा जिसमें उसका नाम तथा ई-मेल पता और मोबाईल नंबर शामिल होगा। क्लिक करने के बाद शपथ ग्रहण करते ही शपथग्रहिता के ई-मेल पते पर माननीय रालसा द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र जारी हो जाएगा जिसको डाउनलोड कर प्रिंट प्राप्त किया जा सकता है। 19 नवंबर को सुबह 09:30 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा नेशनल कमीशन फॉर वूमन के तत्वावधान में महिलाओं के लिये विधिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन एडीआर सेंटर में किया जाएगा।